पाकिस्तान : बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत, 15 झुलसे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के हफीजाबाद जिले में रविवार को एक पिकअप वैन से टकराने के बाद एक बस में आग लग गई जिससे 20 से अधिक लोगों की जलकर मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए।

बचाव एवं स्वास्थ्य सेवा अधिकारियों ने कहा कि फैसलाबाद टोल प्लाजा पर एक बस ईंधन के ड्रम ले जा रह रहे एक पिकअप वैन से टकरा गई, जिसके बस में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 अन्य झुलस गए।

सूचना मिलने पर बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे।
हादसे के समय बस कराची से इस्लामाबाद जा रही थी।

बम धमाके में 11 मजदूरों की मौत

पाकिस्तान में उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में बम विस्फोट से कम से कम 11 मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। बचाव एवं राहत सेवा ने रविवार को यह जानकारी दी।

रिपोर्टस के मुताबिक यह विस्फोट जिले के शवाल इलाके में हुआ, जिसमें मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में कुल 16 मजदूर सवार थे।

बचाव सेवा ने कहा कि विस्फोट के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​घटनास्थल पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर दी। बचाव सेवा ने कहा कि दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं तीन लोग लापता बताए गए हैं।