पाकिस्तान में ट्रक के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत, 35 घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के हब जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और लगभग 35 अन्य घायल हो गए।

ईधी बचाव संगठन के एक स्थानीय प्रतिनिधि अब्दुल हकीम ने शिन्हुआ को बताया कि दुर्घटना कल रात करीब 10 बजे तब हुई जब धार्मिक तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक ट्रक जिले के गुलाम हुसैन चट्टा इलाके में खाई में गिर गया।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब तेज गति के कारण हुई जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। सूचना मिलने पर बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। गंभीर रूप से घायल लोगों को दक्षिणी कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में प्राय: सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसका मुख्य कारण खराब रखरखाव वाले वाहन, जर्जर सड़कें और सड़क सुरक्षा उपायों में लापरवाही है।