पाकिस्तान : कराची की एक मॉल में लगी आग, 6 की मौत, 20 घायल

2

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शहर कराची के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार देर रात आग लगने से कम से कम छह लोगों की जल जाने से मौत हो गयी और 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सिंध प्रांत की प्रवक्ता सादिया जावेद ने बताया कि मोहम्मद अली जिन्नाह रोड पर स्थित एक बहुमंजिला शॉपिंग मॉल गुल प्लाजा में आग लगी, जिसमें 1,200 से ज़्यादा दुकानें हैं। आग प्लाजा की कई मंजिलों तक फैल गई थी।

पाकिस्तान में दमकल अधिकारी हसनुल हसीब खान ने बताया कि रविवार सुबह तक आग बुझाने की कोशिशों से लगभग 40 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर दुकानों में क्रॉकरी, कपड़े, बिजली के उपकरण, कॉस्मेटिक्स और परफ्यूम जैसे सामान थे, जिससे आग और भड़क गई।

उन्होंने बताया कि प्लाजा का एक हिस्सा ढह गया और एक बचावकर्मी उसके नीचे दब गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग शुरू में इमारत के भूतल की दुकानों में लगी थी। उन्हें संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसके बाद यह मॉल के दूसरे हिस्सों में फैल गई।