पाली को संभाग बनाने पर सीएम का आभार जताने लोग जयपुर रवाना

तखतगढ़(पाली)। हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने पाली को संभाग बनाने की घोषणा के बाद मंगलवार को पाली जिले से सैकड़ों जिलेवासी जयपुर के लिए रवाना हुए। वे दोपहर बाद सीएम स्वागत करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव भूराराम सीरवी, जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपालसिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद अंबादेवी रावल, तखतगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व भंवरलाल सहित अन्य पदाधिकारियों के सान्निध्य में बसों से जयपुर रवाना हुए।

चाही धरतीपुत्र भी रवाना-जवाई बांध के कमांड क्षेत्र के चाही भूमि के किसान कमांड के पाण की मांग को लेकर मंगलवार को सीएम से मिलने के लिए जयपुर प्रस्थान किया है। मंगलवार सुबह 7 बजे तखतगढ से बसों से रवाना हुए। दोपहर बाद सीएम हाउस मे सीएम अशोक गहलोत से रू ब रू होंगे। वे पाली को संभाग बनाने का आभार भी जताएंगे।

दरअसल, जवाई बांध पाली एवं जालोर जिले की जीवन रेखा माना जा रहा है। 61फीट की भराव क्षमता वाले इस बांध के अधीन सैकड़ों काश्तकारों की भूमि आज भी असिंचित है। पूर्व में कमांड में कृषि कुआ होने से इन काश्तकारों की भूमि को जवाई बांध के कमांड से वंचित रखा गया था। लेकिन, समय के साथ कुओं का पानी सूख गया। इस कारण खेतों में पाण का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वे लंबे समय से पानी की की मांग करते आ रहे है। मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत से समय मिलने के बाद वे पाली एवं जालोर जिले के कमांड से सैकड़ों किसान जयपुर के लिए रवाना हुए।