रेलवे अजमेर मंडल पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया

अजमेर। सम्पूर्ण देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किए जा रहे 14 अगस्त के दिन उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल की ओर से विभिन्न स्टेशनों पर प्रदर्शनी और सांस्कृतिक आयोजन किए गए।

अजमेर स्टेशन पर सोमवार सुबह लोगों के संघर्ष एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। अजमेर मंडल के अजमेर, आबू रोड, भीलवाड़ा व उदयपुर रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई गई। स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। प्रदर्शनी के अंतर्गत देश के विभाजन के समय की घटनाओं का चित्रण पोस्टरों के माध्यम से किया गया। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी हुई।

अजमेर स्टेशन पर प्रदर्शनी का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति मे किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिवार, मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया, सहायक कार्मिक अधिकारी हजारी लाल फुलवारी और अन्य रेलवे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

इसी प्रकार केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के सहयोग से उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन उत्सव एवं विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई जिसका शुभारंभ उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीना ने किया।

इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीना, रेलवे के मुख्य कारखाना अधिकारी प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय रेल अधिकारी महेन्द्र देपाल, सहायक सिग्नल एवं संचार इंजिनियर डालचन्द, सहायक विद्युत इन्जिनियर रजनीश एवं स्टेशन अधीक्षक सावर मल मीणा सहित अनेक विद्यालयो के विद्यार्थी उपस्थित थे।

इसी प्रकार भीलवाड़ा स्टेशन पर आयोजित आज़ादी का अमृत महोत्सव/विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया। इस अवसेर पर मण्डल कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। प्रदर्शनी के अंतर्गत देश के विभाजन के समय की घटनाओं का चित्रण पोस्टरों के माध्यम से किया गया। सुधीर बालोटिया ने मंच संचालन किया। आबूरोड स्टेशन पर मण्डल यांत्रिक इंजीनियर मनोज छाबड़ा की उपस्थिति में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया।