प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां अंबा के किए दर्शन

आबूरोड/अंबाजी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजी में मां अंबा के भक्ति भाव से पूजन और दर्शन किए। मोदी आज सुबह चिखला हेलीपैड पर उतरे और सड़क मार्ग से अंबाजी मंदिर के लिए रवाना हुए। उनकी एक झलक देखने के लिए इस पूरे रूट पर उमड़े विशाल जनसमूह ने उनका पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने भी इस अवसर पर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। अंबाजी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार ‘शक्ति द्वार’ के निकट बनासकांठा जिला प्रशासन और अंबाजी संगठन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

नरेन्द्र मोदी के आगमन के चलते अंबाजी की स्वच्छता के साथ ही मंदिर के चाचर चौक को भी सुंदर तरीके से सजाया गया तथा मंदिर को विभिन्न तरह के रंग-बिरंगे पुष्पों से भी सुशोभित किया गया। मंदिर के चाचर चौक में भजन मंडली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मंदिर का वातावरण बहुत ही आकर्षक व भक्तिमय बन गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, गृह राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी, राज्य सभा सांसद बाबूभाई देसाई, विधायक केशाजी चौहान, प्रवीणभाई माली, अनिकेतभाई ठाकर, मावजीभाई देसाई, गुजरात सरकार के मुख्य सचिव राज कुमार, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के सचिव आरआर रावल, श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के चेयरमैन और बनासकांठा कलेक्टर वरुण कुमार बरनवाल, पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा, पूर्व मंत्रीगण और संगठन प्रमुख कीर्तिसिंह वाघेला सहित कई पदाधिकारी, अधिकारी और विशाल संख्या में माता के भक्त उपस्थित थे।