सियावा गणगौर मेला : नृत्य और गीत का मेलार्थियों ने उठाया लुत्फ

आबूरोड(सिरोही)। सिरोही जिले में आबूरोड शहर के निकट सियावा गांव में हर साल भरने वाले गणगौर मेले में सोमवार को गुजरात समेत आसपास के ग्रामीण पहुंचे। मेले में लोक संस्कृति के प्रचलित गीत, गान और नृत्य का प्रदर्शन देखने को मिला। लौटाना मेले की घटना के बाद इस बार रात्रि आयोजन बंद कर केवल दैनिक मेला भरने के निर्णय लिया गया था।

हर साल यह मेला दो दिवसीय होता था। रात को भी लोग आते थे लेकिन कुछ महीनों पूर्व लौटाना के मेले में कुछ शरारती तत्वों द्वारा रात में पुलिस कांस्टेबल की हत्या किए जाने जैसी घटना की पुनरावृति को रोकने के फैसले के चलते मेला कमेटी ने रात्रि आयोजन बंद कर सिर्फ दैनिक मेला आयोजन किया।

मेलार्थियों के लिए की गई पेयजल व्यवस्था

भीषण गर्मी को देखते हुए स्थानीय मेला कमेटी एवं ग्राम पंचायत के अलावा आदिवासी विकास सेवा समिति, भाखर बाबा मानव सेवा ट्रस्ट डेरी ने अलग-अलग रूप से मेलार्थियों के लिए पेयजल की सुविधा के इंतजाम किए।