जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार को होने वाले राजस्थान दौरे का स्वागत करते हुए कहा है कि उन्हें इस दौरान प्रदेश के हित में कुछ बड़ी घोषणा करनी चाहिए।
पायलट मंगलवार को यहां लोक स्वराज मंच द्वारा आयोजित सचित्र प्रदर्शनी स्वतंत्र भारत की झलक के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में यह यह बात कही। प्रधानमंत्री के बीकानेर दौरे को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कई बार राजस्थान आ चुके है। चुनाव से पहले भी आए, बाद में भी आ चुके है और उन्होंने बहुत सारे वादे किए थे।
इस बार तो राजस्थान में कम भाजपा के सांसद जीते है लेकिन पिछली बार तो सारे जीते थे। जब बजट पढ़ा जाता है तो कान तरस जाते है, राजस्थान का नाम सुनने के लिए। वित्तमंत्री जब तीन तीन घंटे बजट का भाषण देती है तब राजस्थान का जिक्र नहीं होता।
उन्होंने कहा कि कोई केंद्र फंडिंग नहीं आ रही, कोई स्पेशल पैकेज नहीं मिलता है। उन्हें लगता है कि आकर भाषण देना अच्छी बात है। आए तो राजस्थान के लिए कुछ बड़ी घोषणा भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खासकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को जो मोदी ने राष्ट्रीय परियोजना बनाने की घोषणा की थी। उस पर तो अमल करना चाहिए।
सिर्फ हस्ताक्षर कर दिए एमओयू, आज तक देखा नहीं गया एमओयू है कैसा। जो फंडिंग की बात है वो केंद्र सरकार को करनी चाहिए। प्रधानमंत्री आए राजस्थान में तो उनका स्वागत हैं और प्रधानमंत्री को आना चाहिए लेकिन राजस्थान के हित मे कुछ सार्थक बोलकर जाए जिस पर कुछ अमल भी हो सिर्फ भाषण देकर चले जाए वो ठीक नहीं होता।