हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में संगरिया कस्बे में गुरूवार सुबह एक निजी बस आग लगने से जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस कुछ देर पहले ही जोधपुर से संगरिया पहुंची थी। सवारियों को उतारने के बाद चालक और परिचालक ने बस को संगरिया के नजदीक के रतनपुरा कैंचिया चौराहा के समीप एक खाली जगह पर ले जाकर खड़ा कर दिया था। उसके कुछ ही देर बाद बस में आग लग गई। लोगों ने बस में आग लगी देख पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर नगर पालिका के कर्मचारी दो दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये। एंबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया। हालांकि बस में कोई भी नहीं था।
दमकल कर्मियों के साथ लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। सूत्रों ने बताया कि बस लगभग पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चला लेकिन संभवतया शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी है।