पुष्कर से बसपा प्रत्याशी शाहबुद्दीन ने कायड गांव में जनसंपर्क कर मांगे वोट

अजमेर। विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार की गति मतदान की तिथि समीप आने के साथ गति पकडती जा रही है। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के पुष्कर सीट से प्रत्याशी एडवोकेट शाहबुद्दीन ने कायड गांव में जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की।

गांववासियों ने उन्हें ना केवल वोट देने का भरोसा दिलाया बल्कि चुनाव के दौरान समीनवर्ती क्षेत्रों तक उनके प्रचार का जिम्मा भी लिया। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ मुनीश्वर खान, सलीम खान,आसिफ अली, शंकर रावत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

शाहबुद्दीन ने कहा कि जनता के पास वोटों की ताकत है। यही एक रास्ता है जिसके जरिए वह ईमानदार प्रत्याशी को चुन सकती है। अब तक वादा करके वोट लेने और जीतने के बाद पलट कर सुध लेने कोई गांव में नहीं आया। गांव की जमीन से जुडे शाहबुद्दीन को मौका दें ताकि विधानसभा में सबकी तरफ से आवाज बुलंद कर सकूं।