पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने किया 15 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन

अजमेर। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने ग्राम मानपुरा की ढाणी में विधायक निधि की राशि 10 लाख से बने तिख्या डूंगरी बालाजी खुला बरामदा मानपुरा राउमावि मानपुरा की चारदीवारी एवं सांसद निधि की राशि 5 लाख से निर्मित सार्वजनिक शमशान में खुले बरामदे का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने विधायक रावत का ढोल ढमाको की थाप पर गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया। विधायक रावत एवं सांसद प्रतिनिधि सुभाष चौधरी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर खुले बरामदे का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।

विधायक रावत ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी कभी आने नहीं दी जाएगी। कांग्रेस की सरकार ने सत्ता प्राप्त करते ही पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के साथ भेदभाव का व्यवहार किया है। लेकिन आप लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहा, जिसका परिणाम है कि आज पुष्कर विधानसभा क्षेत्र विकास की अग्रणी पंक्ति में खड़ा है।

विधायक रावत ने मानपुरा की ढाणी में बालाजी महाराज के मेले में भी शिरकत कर ग्रामीणों से मुलाकात की और मेले की शुभकामनाएं अर्पित की। इसी के साथ विधायक रावत ने बजट 2022 में राशि रुपए 42 लाख से स्वीकृत कराए गगवाना छातडी कायमपुरा रोड के निर्माण कार्य का मौका स्थल पर निरीक्षण किया‌। मौके पर कमी पाए जाने पर विधायक रावत ने अधिकारी एवं ठेकेदार को सड़क को पूर्ण गुणवत्ता युक्त बनाने हेतु निर्देशित किया।

कार्यक्रम में विधायक रावत के साथ सांसद प्रतिनिधि युवा नेता सुभाष चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत, उप प्रधान प्रतिनिधि बद्री गुर्जर, सरपंच धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व उप प्रधान नंदा राम चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।