राजस्थान विधानसभा चुनाव : कांग्रेस के 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी

जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए सत्तारुढ़ कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की।

कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति ने तीसरी सूची में 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की हैं जिनमें अधिकतर मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया वहीं गत विधानसभा चुनाव में धौलपुर से भाजपा के टिकट पर विधायक चुनी गई शोभा रानी कुशवाहा को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया हैं। उल्लेखनीय है कि कुशवाहा एक दिन पहले बुधवार को ही कांग्रेस में शामिल हुई थी।

कांग्रेस की इस सूची में निर्दलीय, गत विधानसभा चुनाव मे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर जीतकर आए विधायक एवं पूर्व विधायक भी शामिल हैं। इसके अलावा कुछ नये चेहरों को भी मौका दिया गया हैं। तीसरी सूची में जिन्हें उम्मीदवार बनाया गया हैं वह इस प्रकार है–

तारानगर-नरेंद्र बुढानिया
रतनगढ-पुसाराम गोदारा
सूरजगढ़-श्रवण कुमार
सीकर-राजेंद्र पारीक
बगरू (सुरक्षित)-गंगादेवी वर्मा
नगर-वाजिब अली
धौलपुर – शोभारानी कुशवाहा
करौली- लक्ष्मण सिंह मीणा
सपोटरा (सुरक्षित) -रमेश चंद मीणा
बांदीकुई- गजराज खटाना
गंगापुर -रामकेश मीणा
देवली-उनियारा – हरीश चंद्र मीणा
मसूदा-राकेश पारीक
पचपदरा- मदन प्रजापत
रेवदर (सुरिक्षत) – मोतीराम कोली
झाडोल (सुरक्षित) – हीरा लाल दरांगी
सहाड़ा-राजेंद्र त्रिवेदी
केशोरायपाटन (सुरक्षित) – सीएल प्रेमी बैरवा
बारां अटरू (सुरक्षित) -पाना चंद मेघवाल