23 नवंबर को देव उठनी ग्यारस, राजस्थान में चुनाव तारीख बदलने की मांग

भिनाय/अजमेर। राजस्थान के अजमेर में राष्ट्रीय बजरंग दल ने आज कलक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी को केन्द्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम का ज्ञापन देकर राज्य में घोषित 23 नवंबर मतदान तारीख को बदलने की मांग की।

बजरंग दल के पं. किशन मिश्रा ने बताया कि 23 नवंबर बहुत ही धार्मिक महत्व वाला दिन है क्योंकि इस दिन देव उठनी ग्यारस है। और इस हर हिन्दू परिवार में धार्मिक कर्म होते है। अनेकों परिवार में विवाहोत्सव के मांगलिक कार्य होते है, जिसमें भागीदारी के चलते अन्य लोग भी व्यस्त रहते हैं।

इतना ही नहीं अजमेर के पुष्कर में अन्तराष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान इसी दिन से पंचतीर्थ धार्मिक स्नान होंगे। कुल मिला कर हिन्दू परिवार इन सब बातों में व्यस्त होने से वोट डालने नहीं जख सकेंगे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोटों का प्रतिशत बढ़ना चाहिए लेकिन निर्वाचन आयोग राज्य में 23 नवंबर को मतदान करा रहा है, जिस पर मांगलिक-धार्मिक कार्यों के चलते विपरीत असर पढ़ेगा और मतदान प्रतिशत घटेगा।

इधर, अजमेर के अधिवक्ता मनोज वर्मा ने भी राष्ट्रपति को पत्र भेजकर घोषित 23 नवंबर को मतदान की तारीख बदलने की मांग की। इसके अलावा भी अनेक संगठनों ने अजमेर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पुष्कर मेले में व्यस्त रहने का हवाला देते मतदान केंद्र स्कूलों पर पोलिंग पार्टियों के ठहरने का हवाला देते पुष्कर मेले की व्यवस्था छिनभिन होने की जानकारी के साथ मतदान तारीख 23 नवंबर बदलने की मांग की है।

एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने उपखण्ड अधिकारी भिनाय के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम ज्ञापन देकर राजस्थान विधानसभा की निर्धारित तिथि 23 नवंबर 2023 को संशोधित कर अन्य तिथि निर्धारित करने की मांग की है। इस मौक़े पर बार एसोसिएशन भिनाय के एडवोकेट गजानंद सिंह रावत, एडवोकेट राहुल आचार्य, एडवोकेट प्रवीण भट्ट सहित पिटीशन राईटर तारा प्रकाश जोशी, सीएल वैष्णव भी मौजूद रहे।