कांग्रेस ने बैंक खातों को फ्रीज कर देने के विरुद्ध जयपुर में किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा युवा कांग्रेस सहित पार्टी की अन्य ईकाइयों के बैंक खातों को फ्रीज कर देने के विरुद्ध सोमवार को आयकर विभाग के कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इसके विरोध में आयकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लिया गया जिसके अनुसरण में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा पूर्वाह्न ग्यारह बजे विरोध-प्रदर्शन किया गया। विरोध-प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधायक एवं प्रमुख कांग्रेसजन सहित आम जनता ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि आज जयपुर शहर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी वार रूम से प्रारम्भ होकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस के रूप में स्टेच्यू सर्किल पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया जहां पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगाकर रोका गया किन्तु कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेड पर चढक़र उन्हें पार कर लिया गया जिस पर पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अन्यत्र जगह ले जाया गया।