राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अजमेर में हो रहे धार्मिक आयोजन

अजमेर। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धार्मिक नगरी अजमेर के धर्मप्रेमियों का उल्लास परवान चढ रहा है। प्रतिदिन आयोजनों की झडी लगी हुई है। इसी क्रम में शनिवार को प्रेम प्रकाश आश्रम के पास वाली बस्तियों से महिलाओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली।

राम मंदिर को लेकर देशभर में बने अभूतपूर्व आनंद के वातावरण की झलक अजमेर में भी देखने को मिल रही है। निमंत्रण स्वरूप अयोध्या से आए अभिमंत्रित पीले चावल को घर-घर वितरण करने से पूर्व महिलाओं ने ढोलबाजों के साथ पीले अक्षतों को माथे पर रख भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। इसमें काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।

कलश यात्रा के बाद पीले अक्षतों को मंदिरों में रखा गया। जिन्हें घर-घर वितरित किया जाएगा व संदेश दिया जाएगा कि सभी अपने घरों प्रतिष्ठानों सार्वजनिक जगह व मंदिरों में भव्य रूप से दिवाली जैसा त्योहार मनाए। भजन कीर्तन करें। सुंदरकांड का पाठ करें।

उपरोक्त कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के आनंद गोयल, राजेश आचार्य, इंद्रदेव वैष्णव, अशोक जांगिड़, विकास पाराशर, गिरधारी गुर्जर, नंदकिशोर गुर्जर, राजेंद्र लालवानी, जय किशन परवानी, शिवजी, सत्येंद्र शर्मा, सपना साधवानी, नरेंद्र कुमार बढ़ाना, राजू जांगिड़, राकेश शर्मा, राधा शर्मा, रेखा वर्मा आदि उपस्थित थे।

संत महात्माओं को पहुंच रहे निमंत्रण पत्र

विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सह मंत्री एडवोकेट शशि प्रकाश इन्दोरिया, प्रान्त उपाध्यक्ष स्नेह लता पंवार, तुलसी सोनी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नोसर माता धाम के महन्त रामकृष्ण महाराज व नाथजी की बगीची के महन्त गोरधन दास महाराज को श्रीराम जन्मभूमि न्यास अयोध्या से आए अक्षत, मन्दिर का चित्र, निमंत्रण पत्र सौंपा।

कार्यक्रम से जुडे पदाधिकारियों ने बताया कि इस मौके पर नोसर माता मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ और नाथजी की बगीची में महाआरती होगी। राम गंज, चन्द्र वरदाई नगर, कोटड़ा, पत्रकार कालोनी सहित शहर के सभी छोटे बड़े मन्दिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को स्थानीय स्तर पर मनाने के लिए भारी उत्साह बना हुआ है। राम के आगमन पर भव्य आयोजन होंगे।