जयपुर और अजमेर सहित पूरे राजस्थान में बना राममय माहौल


जयपुर/अजमेर।
अयोध्या में राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजस्थान में लोगों में उत्साह पूरे परवान चढ़ा हुआ है और मंदिरों में साफ-सफाई के साथ सजावट, घरों, मंदिरों एवं विभिन्न स्थानों पर भगवान राम के चित्र के झंडे लगाने के साथ भजन-कीर्तन से राम नाम की गूंज सुनाई देने लगी और राजधानी जयपुर तथा अजमेर सहित पूरे प्रदेश में राममय माहौल बन गया है।

जयपुर में भगवान राम मंदिरों सहित गोविंददेवजी मंदिर, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर सहित सभी बड़े एवं छोटे मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई हैं और मंदिरों एवं उसके बाहर भगवान राम के चित्रों वाले बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गएये हैं। मंदिरों में पूजा पाठ एवं भजन कीर्तन का दौर चल रहा हैं और भक्तों का तांता लगने से रौनक भी बढ़ गई हैं।

इस अवसर पर राज्य के देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने सप्ताह भर पहले ही राज्य के सभी मंदिरों में साफ-सफाई एवं सजावट करने के निर्देश दे दिए थे। इसके अलावा इस मौके जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित गौशालाओं में भी साफ-सफाई एवं रोशनी एवं सजावट का काम किया गया है।

इस मौके पर जयपुर में ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जहां पश्चिम बंगाल से आये करीब 150 कारीगरों ने मिलकर राम मंदिर की लगभग 35 फुट ऊंची आकर्षक प्रतिकृति तैयार की है। इसके अलावा मंदिरों सहित विभिन्न स्थानों पर अयोध्या से रामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण की भी व्यवस्था की गई हैं जहां लोग प्राण प्रतिष्ठा को देख सकेंगे।

मंदिरों में दो दिवसीय रामोत्सव मनाया जा रहा हैं वहीं विभिन्न जगहों पर दीपोत्सव एवं भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न शहरों में कलश एवं शोभा यात्राएं भी निकाली जा रही है। इस मौके जैन मंदिरों में भी सजावट एवं रोशनी की व्यवस्था की गई हैं और दीये जलाकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जायेगा।

बैंड एसोसिएशन जिला जयपुर ने सोमवार को मंदिरों में स्वागत के लिए मंदिरों के बाहर एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलग अलग समय पर बैंड वादन करने का फैसला किया हैं।

इस मौके रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में भाजपा सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ के सहयोग से प्रभु श्रीराम के जीवन चित्रण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें पांच साल की नन्ही कलाकार सहित 22 कलाकारों ने भगवान श्रीराम के अनेक स्वरुपों को कैनवास पर उकेर कर प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था एवं भावनाओं का चित्रण किया। यह प्रदर्शनी मंगलवार तक लगाई जायेगी।

इस मौके जोधपुर में केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर रोडवेज कर्मचारियों एवं भामाशाहों की मदद से बनाये गए राममंदिर में भी सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी और इससे पहले रविवार को कलश यात्रा निकाली गई और दिनभर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। प्रदेश के विभिन्न शहरों में इस मौके लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और हर कोई यह ही कहता नजर आ रहा है कि “राम आ रहे हैं”, जय श्री राम । लोग अपने गाड़ियों पर राम के चित्र के झंडे लगाकर चल रहे हैं।

इस मौके भगवान श्रीराम एवं उनके परिवार तथा हनुमानजी महाराज के चित्र वाले झंडों की खूब बिक्री हो रही हैं और घरों पर लगाने के लिए सौ रुपए तक के झंडों की बिक्री ज्यादा हो रही हैं और राम के चित्र वाले झंडों की मांग बढ़ गई हैं। मंदिर एवं सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े झंडे भी लगाये जा रहे हैं। इस मौके घरों पर राम के चित्र का झंडा लगाने की लोगों में होड़ लगी हुई हैं और एक शहर से दूसरे शहर में रह रहे रिश्तेदार एवं परिचित आपस में फोन करके बताने एवं पूछने भी लगे हैं कि हमने भी झंडा लगाया है।

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार को दीपावली जैसा माहौल नजर आएगा और इसके लिए लोगों ने अपने घरों में दीपक और रोशनी की पूरी तैयारी कर ली हैं। इस मौके देवस्थान विभाग की तरफ से कई मंदिरों में गाय के गोबर के दीपक जलाकर खुशी मनाई जायेगी।

अजमेर में 100 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्रों की परिक्रमा

अजमेर में 100 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्रों की परिक्रमा का बडा आयोजन हो रहा है। नौ दिवसीय इस कार्यक्रम में अस्थाई रूप से बनाई गई अयोध्या नगरी में शहरवासी उमड रहे हैं। देर रात तक श्रद्धालु परिक्रमा करने का लाभ ले रहे हैं। श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक अजमेर की ओर से संग्रहित श्रीराम नाम महामंत्रों के दर्शन का अवसर कोई नहीं खोना चाहता। शहर में बाजारों को रोशनी से सजाया गया है। प्रमुख चौराहे भी जगमग कर रहे हैं।

अजमेर की अयोध्या नगरी बनी रामधाम, गूंज रहे जय श्रीराम के जयकारे

चलिए, रामराज्य की दिशा में आगे बढें