अजमेर में पथ संचलन को निहारते रहे लोग, पुष्पवर्षा से स्वागत


अजमेर।
राजस्थान के अजमेर में आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से गुणवत्ता पथ संचलन का आयोजन किया गया।

अजमेर के सुभाष उद्यान से सुबह निर्धारित समय पर अजयमेरू महानगर का पथ संचलन महानगर संघ संचालक खाजूलाल चौहान के नेतृत्व में शुरू हुआ। सुबह 10 बजे स्वयंसेवक पंक्तिबद्घ कदमताल करते हुए बैण्ड की स्वरलहरियों के साथ सडकों पर निकले तो आमजन कौतुहलवश एकटकी लगाकर उन्हें निहारने पर मजबूर हो गए।

पथ संचलन गंज, दिल्लीगेट, धानमंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदारगेट, गांधीभवन, चूडी बाजार, गोलप्याऊ, नयाबाजार, आगरागेट, महावीर सर्किल होता हुआ ऋषिघाटी बाईपास स्थित रामप्रसाद घाट पहुंच कर स्मपन्न हुआ। संघ के इस पथ संचलन में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की माकूल व्यवस्था भी की गई।

दरगाह के सामने जोरदार पुष्पवर्षा

पथ संचलन का यूं तो शहर के हर मार्ग पर आमजन की ओर से फूलों से स्वागत किया गया। लोगों ने देशभक्ति से ओतप्रोत जयकारे लगाए। संचलन जब दरगाह के सामने पहुंचा तो वहां पहलं से मौजूद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शफीक खान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर माहौल को सदभावना से भर दिया। इस मौके पर मोर्चा महामंत्री मोइन खान, जैनुल आबेदीन घोसी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश बंसल, सरदार तेजपाल सिंह साहनी, इमरान खान, शादाब खान, महबूब जी खानपुरा, अजमत उल्लाह, इशरत, परवीन, शहजाद खान, अमान खान आदि मौजूद थे।