खरगोन : निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में गिरने से 7 साल की बालिका की मौत

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित चमेली की बाड़ी क्षेत्र में आज निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में गिर जाने के चलते 7 वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई।

जिला अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार 7 वर्षीय आनंदी की डूब जाने से मृत्यु हो गई। वह चमेली की बाड़ी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान वह सेप्टिक टैंक में गिर गई। जब उसके पिता भीम सिंह ने उसे ढूंढना आरंभ किया तो वह कहीं नहीं मिली। बाद में सेप्टिक टैंक में झांक कर देखा गया तब वह पानी में डूबी हुई मिली और उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। निर्माणाधीन मकान का उक्त टैंक फिलहाल पानी के भंडारण के लिए काम आ रहा था।

जिला अस्पताल के डॉक्टर विकास तलवारे ने बताया कि बालिका की डूबने की वजह से मृत्यु हुई है। उसे मृत अवस्था में लाया गया था। मृतक बच्ची के पिता भीम सिंह ने बताया कि वह उस निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी कर रहे अपने रिश्तेदार राहुल के पास मिलने आया था। इसी दौरान बच्चे खेलने लग गए और आनंदी सेप्टिक टैंक में जा गिरी।