मथुरा में ईदगाह मस्जिद का होगा सर्वे, अजमेर विहिप नेताओं ने जताई खुशी

अजमेर। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मयंक कुमार जैन की ओर से श्रीकृष्ण की जन्म भूमि मथुरा की 13.37 एकड़ भूमि के कमिश्नर सर्वे, 18 दिसंबर को विशेषज्ञ समिति का गठन कर विभिन्न पहलुओं पर सम्पूर्ण क्षेत्र का बारीकी से सर्वे कर रिपोर्ट करने के एतिहासिक निर्णय का विश्व हिन्दू परिषद और सर्व हिन्दू समाज ने स्वागत किया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में शाही ईदगाह परिसर के सर्वेक्षण के लिए एक अधिवक्ता आयोग नियुक्त करने की अर्जी मंजूर कर ली।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सह मंत्री एडवोकेट शशि प्रकाश इन्दोरिया ने कहा कि निश्चित ही सर्वे रिपोर्ट से तानाशाह मुगल आक्रमणकारियों के सनातन हिन्दू संस्कृति के मान बिन्दुओं को तहस-नहस करने के कृत्यों का खुलासा होगा। सर्वे से वास्तविकता सामने आएंगी।

हमें पूर्ण विश्वास है कि सम्पूर्ण 13,37 एकड़ भूमि का कण-कण इस बात की साक्ष्य देगा की सम्पूर्ण 13.37 एकड़ भूमि श्रीकृष्ण जन्मभूमि है। फैसले पर संजय तिवारी, शेखर उबाणा, दीपक काकानी, ओम राय, स्नेह लता पंवार, अलका गोड़, लेखराज सिंह राठौड़, हिमान्शी, नीना शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जताईं।

मथुरा में ईदगाह मस्जिद केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पढें क्या है खास

अजमेर के विजयलक्ष्मी पार्क में 17 को महिला सम्मेलन ‘समर्था’ का आयोजन