जयपुर में ईडी का ईओ एवं उसका सहयोगी 15 लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान मेें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सब जोन कार्यालय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इम्फाल, मणिपुर के प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) नवल किशोर मीणा एवं उसके सहयोगी एवं बाबूलाल मीणा कनिष्ठ सहायक कार्याल्य उप पंजीयक मुंडावर जिला खैरथल-तिजारा को बुधवार को एक मामले में 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों बुधवार को गिरफ्तार किया।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को शिकायत की कि कार्यालय ईडी इम्फाल, मणिपुर में दर्ज चिटफण्ड प्रकरण में उसके विरुद्ध मामले को निपटाने, प्रोपटी अटैच नहीं करने एवं गिरफ्तार नहीं करने की एवज में नवल किशोर मीणा सत्रह लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

इस पर एसीबी जयपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक डा रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए नवल किशोरी मीणा उर्फ एन के मीणा निवासी ग्राम विमलपुरा, पुलिस थाना तुंगा, बस्सी जिला जयपुर हाल प्रवर्तन अधिकारी सब जोन कार्यालय ईडी इम्फाल, मणिपुर को उसके सहयोगी बाबू लाल मीणा उर्फ दिनेश निवासी ग्राम विमलपुरा के माध्यम से परिवारी से 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किर लिया। एसीबी के उप महानिरीक्षक डा रवि के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।