अजमेर में भाजयुमो का महाआक्रोश प्रदर्शन 18 जुलाई को

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के बैनर तले आगामी 18 जुलाई को होने जा रहे युवा महाआक्रोश प्रदर्शन में राजस्थान लोकसेवा आयोग का पेपरलीक मामले में घेराव करेंगे।

राज्य के पूर्व शिक्षामंत्री एवं विधायक वासूदेव देवनानी ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गहलोत राज के साढ़े चार सालों में 18 पेपरलीक मामले हुए हैं लेकिन जांच और सजा किसी में नहीं हुई। बोर्ड की रीट परीक्षा के बाद एसओजी की जांच और डीपी जारोली का पता ही नहीं चला। क्योंकि इसमें राजीव गांधी स्टडीज सर्किल के लोग लिप्त हैं। इसके बाद लोकसेवा आयोग पेपरलीक में सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी हुई, कटारा की नियुक्ति गहलोत की सिफारिश पर ही हुई थी।

उन्होंने कहा कि इस मामले में ईडी जांच कर रही है ,इस महापेपर घोटाले की जांच और उच्चस्तरीय दोषी सामने आएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार युवा विरोधी सरकार है। इनके भर्तियों के आंकड़े भी भ्रमित करने वाले हैं।

अजमेर भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि गहलोत सरकार को 18 जुलाई को उखाड़ फेंकने का युवा संकल्प लेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे बोर्ड के बाहर सभा के बाद लोकसेवा आयोग की ओर कूच किया जाएगा, जिसमें राज्य भर के 25 हजार युवा भाग लेंगे। इसके लिए प्रशासन से मंजूरी भी मांगी गई है।