लोकसभा चुनाव : भाजपा नेताओं का संकल्प पहले मतदान फिर जलपान

अजमेर/जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान में मतदाताओं से बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा है कि उनका संकल्प है कि वे पहले मतदान और फिर जलपान करेंगे।

चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह अपील की है कि वे स्वयं भी पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प को चरितार्थ करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौडगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी सुबह 6.15 बजे सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन करने के बाद चित्तौड़गढ़ के मधुवन सेंथी स्थित सिद्धार्थ सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 147 पर 7.15 बजे मतदान करेंगे।

इसी तरह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड के हाऊसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन के बूथ संख्या 32 में सुबह आठ बजे मतदान करेंगी। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ पाली विधानसभा के बूथ संख्या 155 में, सांसद देवजी भाई पटेल सांचौर के बूथ संख्या 305 तथा पाली लोकसभा प्रत्याशी पीपी चौधरी बिलाडा विधानसभा के बूथ संख्या 118 में मतदान करेंगे।

जालोर लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी सिरोही के वाडेली में मतदान करेंगे वहीं कोटा से भाजपा प्रत्याशी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शक्ति नगर स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में सुबह नौ बजे तथा भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल भीलवाडा के आवासन मंडल आर के कॉलोनी के बूथ संख्या 104 में मतदान करेंगे।

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा झाग ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 185 में सुबह सात बजे, सहकारिता मंत्री गौतम दक डूंगला की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 60, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी टोडा रायसिंह में बूथ संख्या 242, हीरालाल नागर कोटा के शिव ज्योति कॉन्वेंट में सुबह सात बजे, मंत्री जोगेश्वर गर्ग बूथ संख्या 216, आहोर विधायक निम्बाहेडा श्रीचंद कृपलानी भावलिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 36, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर राशमी के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 47, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ बूथ आगरिया के नंबर 53 में मतदान करेंगे।

अजमेर लोकसभा में पहले मतदान का ट्रेंड

अजमेर लोकसभा के अजमेर दक्षिण विधानसभा विधायक अनिता भदेल बूथ संख्या 134 में सुबह सात बजे, अजमेर उत्तर से विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बूथ संख्या 64 में सात बजे, नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा गोपालपुरा बूथ में सात बजे, केकड़ी से विधायक शत्रुधन गौतम बूथ संख्या 115 में सुबह सात बजे, पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत मुहामी बूथ संख्या 101 में सात बजे, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी किशनगढ़ से बूथ संख्या 49 में सुबह सात बजे, मसूदा से विधायक वीरेंद्र सिंह बूथ संख्या 78 में सात बजे मतदान करेंगे। अजमेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक खाजूलाल चौहान भी सुबह सात बजे पंचशील कॉलोनी स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में बनाए गए बूथ में मतदान करेंगे।

अजमेर : देर शाम तक भाजपा कार्यकर्ताओं की टोलियां घर घर देती रहीं दस्तक

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान : भजनलाल शर्मा