अजमेर : पंजाब नेशनल बैंक में मिले जाली नोट के संबंध में प्रकरण दर्ज

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस में जाली नोटों के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक आफ इण्डिया जयपुर की सहायक महाप्रबंधक तृप्ति तोसावरा की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अजमेर के पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जमा पांच सौ रूपए के नोटों में सात नोट जाली पाए गए। ये नकली.जाली नोट नवम्बर-22 से अप्रैल-23 के मध्य जमा हुए हैं।

रिपोर्ट में पुलिस से जाली नोटों के विषय में जांच कर दोषी व्यक्ति को सामने लाने की बात कही गई है। चूंकि जाली नोट छापना अथवा उसका परिचालन भारतीय दण्ड संहिता की धारा में दण्डनीय अपराध है। ऐसे में पुलिस में प्रकरण दर्ज करा जांच कराई जा रही है।

अब कोतवाली थानापुलिस अजमेर के पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं से जाली नोटों के विषय में पड़ताल कर उस ग्राहक तक पहुंचेगी, जिसने जाली नोटों को जमा कराया है। बैंक से जुड़े जाली नोटों के मामले में अजमेर जिले के लिए कोतवाली थाना पुलिस अधिकृत है। जहां इस तरह के मामलों में प्राथमिकी दर्ज की जाती है।