जिला परिषद अजमेर में 26 एवं 27 दिसम्बर को लगेगा दिव्यांग चिन्हिकरण कैंप

अजमेर। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की अजमेर शाखा की ओर से जिले में दिव्यांगों को ट्राइसिकल, व्हील चेयर, जयपुर फुट (कृत्रिम पैर), कृत्रिम हाथ, कैलिपर्स, शू बैल्ट, बैसाखी, कान की मशीन, बुजुर्ग छड़ी, ब्लाइंड स्टीक वितरित की जाएगी। इसके लिए 26 एवं 27 दिसम्बर को जिला परिषद में चिन्हिकरण शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा ने सभी विकास अधिकारियों, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांगों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं ताकि उनका चिन्हीकरण किया जा सके।

समिति के सचिव सुरेश मेहरा के अनुसार जनवरी के प्रथम सप्ताह में वर्कशॉप लगा कर दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ एवं कैलिपर्स उनके नाप लेकर हाथों-हाथ तैयार कर वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समिति का प्रयास है कि जिले में एक भी दिव्यांग बिना उपकरण के नहीं रहे।