इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना : नसीराबाद कैम्प में पहुंची कलक्टर दीक्षित

अजमेर। महिलाओं को मोबाईल फोन उपलब्ध कराने की इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के नसीराबाद कैम्प का मंगलवार को कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने अवलोकन किया साथ ही विकास कार्य का निरीक्षण भी किया।

कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि सरकार महिलाओं को जन कल्याणकारी योजनाओं तक सीधी पहुंच बनाने के लिए स्मार्ट फोन प्रदान कर रही है। इसके लिए जिले में शिविर संचालित किए जा रहे है। नसीराबाद उपखंड क्षेत्र दिलवाड़ा ग्राम में संचालित इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के शिविर का मंगलवार को अवलोकन किया गया। शिविर में विभिन्न काउण्टरों एवं जोन से जाकर व्यवस्थाएं देखी गई। मोबाईल फोन वितरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के दिलवाड़ा शिविर में व्यवस्थाएं माकूल पाई गई। शिविरों में भीड़ का प्रबन्धन करने पर विशेष जोर दिया जाए। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ही विभिन्न जोन बनाकर कार्य को व्यवस्थित तरीके से किया जाए। प्रत्येक जोन में प्रवेश से पूर्व लाभार्थी की पात्रता जांची की जाए। केवल पात्र व्यक्तियों को ही जोन में प्रवेश की अनुमति हो।

यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे गम्भीरता से किया जाए। लाभार्थियों की संख्या के अनुपात में भौतिक एवं मानवीय संसाधनों में वृद्धि की जाएगी। आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा अन्य स्टाफ को नियुक्त कर कार्य की गति को बढाया जाए। पर्याप्त संख्या में मोबाइल सिम एवं मोबाइल फोन स्टॉक में रहने चाहिए। इसके लिए तीन दिन का बफर स्टॉक अग्रिम उपलब्ध रहना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के क्रियान्वयन के लिए समस्त विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। कार्यकारी संस्था स्थानीय निकाय को स्थानीय आवश्यकता के अनुसार आवश्यक जोन एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी चाहिए।

कलक्टर ने सीता देवी को दिया मोबाइल फोन

न्यारा ग्राम की सीता देवी को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से मोबाइल प्राप्त हुआ था। उन्होंने शिविर में अपनी पसंद का मोबाइल फोन चुना। समस्त प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात उन्हें जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा मोबाइल फोन प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अंशुल आमेरिया, तहसीलदार महेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य श्रीकिशन गुर्जर सहित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

नसीराबाद क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों का अवलोकन

नसीराबाद क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी। कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने यहां उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का अवलोकन किया। मुख्य कार्यालय भवन में मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मरम्मत कार्य समय पर पूर्व करने के लिए अधिकारियों को पाबन्द किया।

चुनाव शाखा तथा रिकाॅर्ड रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी प्रकार अम्बेडकर भवन में अस्थाई रूप से संचालित उपखण्ड कार्यालय में कार्मिकों को चुनाव कार्य को प्राथमिकता एवं गम्भीरता के साथ करने के लिए कहा। यहां विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की गई। इस दौरान दिए गए निर्देशों की पालना की साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

उन्होंने नसीराबाद सदर पुलिस थाने का निरीक्षण का कानून एवं शान्ति व्यवस्था की समीक्षा की। स्थानीय एसएचओ रोशन लाल सामरिया ने क्षेत्रा की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। विधानसभा चुनाव को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए। क्षेत्र के लाईसेन्सशुदा समस्त हथियारों को निर्धारित समय में पुलिस थाने में जमा कराएं। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया एवं तहसीलदार महेश कुमार भी साथ रहे।