अजमेर मंडल पर अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का आयोजन

अजमेर। रेलवे के अजमेर मण्डल पर गुरुवार को 15वां अन्‍तरराष्‍ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का आयोजन मंडल के अधिकांश रेल समपार फाटकों पर संरक्षा विभाग की ओर से किया गया।

अन्‍तरराष्‍ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के वर्ष 2023 के नारे Tracks are for Trains को साकार करने के लिए अजमेर मुख्‍यालय एवं आस पास के रेलवे समपार फाटक, अजमेर स्टेशन, मावली जंक्शन, डूंगरपुर, उदयपुर, आबूरोड, फालना, ब्‍यावर व मारवाड जं के समपार फाटकों पर पर्चे बांट कर, स्टीकर चिपका कर, बैनर लगाकर व उद्घोषणा के माध्यम से सड़क उपयोगकर्ताओ को ज्ञानित किया गया।

इस अभियान में सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार जब बंद हो रहा हो तब जल्दबाजी न करने, ट्रैक पर हैडफ़ोन का उपयोग न करने, बंद समपार फाटक की स्थिति में नीचे से अथवा साइड से पार न करने, गेटमेन से मारपीट कर गेट खोलने का प्रयास न करने के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया।

संरक्षा ही सर्वोपरि है, के उद्देश्य के साथ ठहरिए, देखिए, और बढ़िए के सकर्तकता वाक्‍य को लेकर संरक्षा विभाग ने सम्पूर्ण अजमेर मण्डल को इस जागरूकता दिवस के आयोजन के लिए टीम भावना से कार्य करते हुए इंजीनियरिंग विभाग और यातायात विभाग को साथ लेकर मावलीजंक्शन से राणाप्रताप नगर, मावली स्टेशन से पंडोली तक, अजमेर से भीलवाड़ा तक, व ब्यावर से मारवाड़ जंक्शन तक के समपारों, उनके निकट बाजारों व अनाज मंडियों में पर्चे बांट कर सचेत रहने की जानकारी दी।

बैनर लगाकर व उद्घोषणा कर सड़क उपयोग कर्ताओं, वाहन चालकों को बताया गया की थोड़ा समय बचाने के लिए अपने को दुर्घटना की ओर न ले जाएं। पैदल या गाड़ी से रेल्वे लाइन को कहीं पर पार ना करें। रेल फाटक पार करने से पहले रुकें, और दोनों और देखें कि कोई ट्रेन या ट्रॉली तो नहीं या रही है, इसके बाद ही आगे बढ़ें। लोगो को भारतीय रेलवे कानून 1989 की धारा 160 के अंतर्गत दंड के प्रावधान से भी अवगत कराया गया।

इस अवसर पर मंडल के संरक्षा विभाग ने एक पैम्फलेट तैयार कर समपारों पर वितरित किया एवं मेगामाइक से उदघोषणा करके, संदेश भेजकर व सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर चिपकाकर सड़क उपयोगकर्ताओ को समपारों पर अपनाई जाने वाली बातों की जानकारी दी।

संजीव कुमार-अपर मण्डल रेल प्रबंधक, वरि मण्डल संरक्षा अधिकारी विजेंदर कुमार व वरि मण्डल इंजीनियर/पूर्व शेर सिंह मीणा द्वारा अजमेर–दौराई के मध्य सुभाष नगर समपार फाटक संख्या 1 पर जाकर सड़क उपयोगकर्ताओं की समझाइश की व पेम्‍पलेट, पोस्टर, संदेश देकर आम जन को जागरूक किया गया।

संरक्षा सलाहकारों ने समपार सं 26 ब्यावर, 9 मारवाड़, 68 भीलवाडा, 18 नसीराबाद, 29 बाँदनवाड़ा, एवं सहायक मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा मावलीजंक्शन के समपार 51SPL,1B व 1BMG पर एवं मावलीजंक्शन–फतेहनगर के मध्य समपार 48 व 50, राणाप्रताप नगर –देबारी के मध्य स्थित 72, 73, 74 व 75 उदयपुर व चित्‍तौडगढ खंण्ड में समपार फाटकों व उनके निकटवर्ती क्षेत्रों में ढाबों, चाय की दुकानों, बाजारों में सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया गया।

अजमेर के निकटवर्ती समपार फाटक संख्या 44, 49बी व 03, 04 पर भी पेम्‍पलेट, पोस्टर, संदेश दे कर आम जन को जागरूक किया गया। परिचालन विभाग के सभी यातायात निरीक्षकों ने अपने क्षेत्रों के समपारों पर जाकर सड़क उपयोगकर्ताओं को समझाया। मंडल के तकरीबन सभी समपारों पर किसी न किसी विभाग के अधिकारी अथवा निरीक्षक ने सड़क उपयोगकर्ताओ को जागरूक किया।