गहलोत की ईडी पर टिप्पणी काले कारनामों की स्वीकारोक्ति : सीपी जोशी

चुनाव प्रचार के 200 एलईडी रथों को दी रवानगी
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसे अनुभवी और वरिष्ठ नेता ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर जिस तरह की टिप्पणी की है वह उनके डर और चुनाव की संभावित हार को दिखा रहा है।

जोशी प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को 200 विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए केंद्र की मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों एवं योजनाओं के साथ भाजपा की रीति, नीति और संकल्प को जन जन तक पहुंचाने के लिए एलईडी रथों को रवाना करने के अवसर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनको यह भय सता रहा है कि उनकी सरकार का काला चेहरा जो अब तक छिपा हुआ था वह जनता के सामने आ चुका है, जो उनकी सत्ता जाने का कारण बनेगा।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है। गरीब, दलित, वंचित के बेटे की नौकरी के हक को बेचने का काम किया है। आरपीएससी के सदस्य कह रहे हैं कि हम पैसे देकर सदस्य बने हैं। एसीबी के रिटायर्ड डीजी बयान देते हैं कि सरकार भ्रष्टाचार की बड़ी मछली तक हाथ नहीं पहुंचने देती। प्रदेश की जनता ने देखा है कि भ्रष्टाचार के कितने नए नए मामले इस सरकार में आए दिन उजागर हुए हैं।

जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को संयम रखना चाहिए यदि वह ईमानदार हैं, तो डर किस बात का। डर इसलिए है कि परत दर परत इनके भ्रष्टाचार की पोल खुलती जा रही है। डर यह बता रहा है कि इनकी सत्ता की कहानी का अंत होने वाला है।