सीपी जोशी ने राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड फेंकने का किया आह्वान

अजमेर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है।

अजमेर में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में भाग लेने आए जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की जनता का गहलोत सरकार से विश्वास उठ चुका है और उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की देखरेख में पेपर लीक हुए हैं और आपराधिक वारदातें बढ़ रही है।

जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का भी आह्वान किया। जोशी ने संभाग बैठक में अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर से आए भाजपा प्रतिनिधियों को चुनाव में एकजुट होकर काम करने के मंत्र के साथ साथ राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर अजमेर संभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मोदी/20 पुस्तक पर आयोजित विभिन्न प्रबुद्धजन सम्मेलन के संकलन को दर्शाती हुई पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

उन्होंने सभी संभाग प्रतिनिधियों को कहा कि पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीस साल के सार्वजनिक जीवन को समाहित करते हुए उसमें प्रेरणा, उर्जा व जीवन में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देने के टिप्स है ताकि देश का कल्याण संभव हो।

संभागीय बैठक में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, संभाग प्रभारी प्रसन्नचंद मेहता, सांसद भागीरथ चौधरी, वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल तथा ओंकार सिंह लखावत सहित प्रमुख भाजपाई उपस्थित रहे।

राज्य में कांग्रेस राज का यह अंतिम साल है : सीपी जोशी