अजमेर में महावीर जयंती पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा

अजमेर। अहिंसा परमो धर्म के प्रणेता एवं जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का आज 2622वां जन्म कल्याणक महावीर जयंती के रूप में राजस्थान के अजमेर में बहुत ही धूमधाम, भव्यता, उत्साह और धार्मिक रीति रिवाज के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया।

अजमेर के सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से एक विशाल शोभायात्रा केसरगंज स्थित जैसवाल जैन मंदिर से शुरु हुई जो शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुई पुनः केसरगंज पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में जैन धर्म व भगवान महावीर स्वामी के जीवन से जुड़ी 40 आकर्षक झांकियां निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।

दरगाह शरीफ पर भी शोभायात्रा का स्वागत कर कौमी एकता का संदेश दिया गया। नया बाजार चौपड़ पर विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक अनिता भदेल, शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने स्वर्णमयी सफेद घोड़ों के रथ पर विराजित श्रीजी महाराज की आरती उतारी। सायं वात्सल्य भोज का आयोजन हुआ। केसरगंज मंदिर पर भजन संध्या के साथ साथ 1008 दीपकों की महाआरती भी हुई।