अलवर में चार लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी मामले में तीन अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में अलवर के साइबर थाना पुलिस ने भारतीय डिजिटल सेवा केंद्र की रिटेलर डिस्ट्रीब्यूटर, की आईडी का झांसा देकर चार लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चूरू के सुभाष चंद, अलवर निवासी डालचंद और नीरज है। इसमें ऑनलाइन ठगी करने वाली फर्म का डायरेक्टन भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से ऑनलाइन ठगी करने वारदात में उपयोग में लिए गए 20 मोबाइल फोन 11 सिम, सात लैपटॉप एवं दो बैग बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि अब तक इस प्रकार की करीब 150 वारदात करना की है।

पुलिस ने बताया कि अलवर के चिकानी निवासी विक्रांत कुमार ने छह मार्च को साइबर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी फेसबुक आईडी पर भारतीय डिजिटल सेवा केंद्र पेज पर एक डिजिटल विज्ञापन देखा। जिसमें रिटेलर या डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए टोल फ्री नंबर दिया हुआ था लाइक करने पर उसके पास एक व्यक्ति ने खुद को भारतीय डिजिटल सेवा केंद्र का कर्मचारी बात कर उसे रिटेलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर आईडी उपलब्ध कराने के नाम पर ऑनलाइन एक लाख 86 हजार की ठगी कर ली।

आरोपियों ने उसके दोस्त कठूमर निवासी अनिल से डेढ़ लाख रुपए, तिजारा निवासी सूरत से एक 16500 और भरतपुर निवासी बॉबी से तीस हजार ठग लिए। पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल और बैंक खाता को खंगाल में जुटी हुई है ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके और इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं जिन्हें पकड़ा जा सके।