अजमेर : देर शाम तक भाजपा कार्यकर्ताओं की टोलियां घर घर देती रहीं दस्तक

अजमेर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान का शोर थमने के बाद गुरुवार देर शाम तक भाजपा कार्यकर्ताओं की टोलियां पार्टी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए घर घर दस्तक देकर भाजपा के पक्ष में म​तदान करने की अपील करने में जुटी रही।

प्रदेश में दूसर चरण का मतदान 26 अप्रैल यानी शुक्रवार को होगा। धुआंधार प्रचार के बाद भाजपा संगठन ने पूरी ताकत मतदान बूथों को व्यवस्थित करने में लगा दी। भाजपा महिला मोर्चा की कायर्कर्ताओं पूरा फोकस महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढाने में है। इसके लिए नवमतदाता युवतियों से संपर्क कर उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।

मोदी सरकार की ओर से महिलाओं के लिए लाभ​कारी योजनाओं जैसे उज्जवला योजना, महिला आरक्षण, लखपति दीदी के बारे में जानकारी दी। युवा कार्यकर्ताओं ने दोस्तों, परिजनों, रिश्तेदारों, पड़ौस में प्रचार के दौरान अबकी बार 400 पार के नारे के लक्ष्य के अनुरूप लोगों से फिर एक बार मोदी सरकार बनवाने का आग्रह किया।

प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने बढाया कार्यकर्ताओं का हौसला

इस बीच अजमेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की मतदाताओं से अपील की हैं। घर घर संपर्क साधने और मतदान से पूर्व चुनाव प्रबंधन की समीक्षा केे बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि संविधान ने प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया है। हमारा आमजन से आग्रह रहे कि मजबूत और बेहतर लोकतांत्रिक मूल्यों वाली सरकार चुनने के लिए बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएं यह हम सब का प्रयास रहे।

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान : भजनलाल शर्मा