भोपाल में रिटायर्ड बैंक मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 68 लाख की ठगी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 68 लाख रुपए ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को भोपाल पुलिस अधिकारी बताकर पीड़ित को चार करोड़ रुपए के कथित फ्रॉड में जेल भेजने की धमकी दी और डर का माहौल बनाकर भारी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा ली। पीड़ित ने स्टेट साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय दयाराम देशमुख, जो बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड मैनेजर हैं, सोमवार को आए एक अज्ञात कॉल के बाद ठगी का शिकार हो गए। कॉल करने वाले ने खुद को भोपाल पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में चार करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है और इस मामले में उन्हें जेल भेजा जा सकता है। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनकी बेटी को जान का खतरा होने की भी बात कही, जिससे दयाराम डर गए और पूरी जानकारी पत्नी को दी।

इसके बाद आरोपियों ने स्वयं को सहयोगी दिखाते हुए उन्हें एक कमरे में डिजिटल अरेस्ट कर दिया। उनके मोबाइल में सिग्नल ऐप डाउनलोड कराया गया और वीडियो कॉल के जरिए पूछताछ की गई। कॉल पर बैठा व्यक्ति पुलिस अधिकारी की वर्दी में था, जिससे पूरा मामला असली लगने लगा। विश्वास जीतने के बाद आरोपियों ने सुरक्षा राशि के नाम पर रकम उनके बताए खातों में जमा करने के निर्देश दिए।

अगले दिन दयाराम और उनकी पत्नी बैंक पहुंचे और पांच अलग-अलग एफडी खातों से करीब 68 लाख रुपए अपराधियों द्वारा बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने भरोसा दिलाया कि अब कोई खतरा नहीं है, लेकिन जांच पूरी होने तक किसी को जानकारी न दें। जब मामला बेटे के संज्ञान में आया, तो वे अपने पिता को लेकर स्टेट साइबर कार्यालय पहुंचे और गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।