आरपीडीए की अजमेर यूनिट कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन

अजमेर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की अजमेर ईकाई की कार्यकारिणी की मीटिंग गुरुवार को राजा साइकिल चौराहा स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर दीपक ब्रम्हावर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

मीडिया प्रभारी अशोक जयसिंघानी ने बताया कि बैठक में आगामी 6 अगस्त को जोधपुर में प्रस्तावित राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की साधारण सभा में भाग लेने के लिए डीलर्स को सूचित कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने को प्रेरित करने पर विचार विमर्श किया गया।

जोधपुर मीटिंग में मुख्यतः राजस्थान राज्य में वेट कम कराने (पंजाब, हरियाणा के समकक्ष) व कमीशन में बढ़ोतरी के विषय के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जाएगा। राजस्थान पेट्रोलियम की नई कार्यकारिणी के गठन के पश्चात यह पहली मीटिंग हो रही है। मीटिंग में राज्य के सभी जिलों से 2000-2500 डीलर्स के आने का लक्ष्य है।

अजमेर मीटिंग में दीपक ब्रम्हावर (अध्यक्ष), राकेश विजयवर्गीय (सचिव), मनीष वैश्य (उपाध्यक्ष), अरविंद मित्तल (कोषाध्यक्ष), राजेश अंबानी (एक्जीक्यूट मेंबर), बॉबी खान (संयुक्त सचिव), अशोक जयसिंघानी, विनीत रियांवला, मधुर रेलन, विक्रम सिंह आदि डीलर्स ने भाग लिया। सभी एक स्वर में अजमेर से अधिक से अधिक डीलर्स को जोधपुर ले जाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। अंत में ब्रम्हावर सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर डीलर से अधिक से अधिक संख्या में जोधपुर जाने का आह्वान किया गया।