सचिन पायलट की जनसंघर्ष पद यात्रा तीसरे दिन भी रही जारी

जयपुर। राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक की जनसंघर्ष पद यात्रा शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही और तेज गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने पैदल चलकर इसमें भाग लिया।

पदयात्रा में युवाओं का जोश अलग ही नजर आ रहा था वहीं महिलाएं, बुज़ुर्ग, दिव्यांग सहित समाज के हर वर्ग और समुदाय के लोग यात्रा में शामिल हुए।

इन समर्थकों में एक पदयात्री नंगे पांव भी चल रहा था। उनका कहना था कि किसी भी संघर्ष को त्याग और तप ही सफल बनाता है और वह पायलट की यात्रा को सफल बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

इससे पहले सचिन पायलट ने तीसरे दिन की यात्रा सुबह दूदू से प्रारंभ होकर ग्राम पालू में पहला पड़ाव पूरा हुआ। इसके बाद यात्रा का रात्रि विश्राम नासनोड़ा में किया गया।