सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव : वार्ड 11 की खिताबी जीत

विजेता टीम ट्रॉफी के साथ 31 हजार का नगद पुरस्कार से सम्मानित
अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव 2025 के फाइनल मुकाबले में वार्ड 11 ने वार्ड 8 को 15 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। समापन समारोह में विजेताओं को नगद पुरस्कार व ट्रॉफियों के साथ सम्मानित किया गया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31,000, उपविजेता टीम को 21,000 तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। महोत्सव में भाग लेने वाली सभी टीमों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।

समापान समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजन शहरों की पहचान बनते हैं तथा आपसी सदभावना का माहौल भी बनता है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान जैसे महापुरूष की गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर खेलों के साथ अन्य गतिविधियों को आयोजन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेल एकता का भाव सिखाता है, जहां खेल नियमों के अन्तर्गत अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शन के अवसर मिलते है।

समारोह में महोत्सव के श्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, क्षेत्ररक्षक को विशेष पुरस्कार दिए गए। नानकराम साइकिल वालों की ओर से मैन ऑफ द सीरीज को साइकिल भेंट की गई। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए साथ ही सेमीफाइनल मुकाबलों के विशेष पुरस्कार, प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच और तकनीकी समिति से जुड़े एम्पायर, स्कोरर, उद्घोषक व अन्य सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कंवल प्रकाश किशनानी ने किया व समिति की ओर से आंगुतकों व अतिथियों का एवं सहयोगियों का आभार संस्था महासचिव शैलेन्द्र सिंह परमार व्यक्त किया गया।

इससे पूर्व दयानंद महाविद्यालय के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबलें में वार्ड 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया यह निर्णय उस समय सही साबित हुआ जब फैजान (48) तथा मौ. फैयाज (42) की आतिशी पारी की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 114 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में वार्ड 8 की टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद 5 विकेट खोकर 99 रन ही बना पाई। इस पारी में वाहिद हुसैन ने (51 रन) अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीम की हार को टाल नहीं पाए।

मैन ऑफ दी मैच से ये हुए सम्मानित

सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव में मैन ऑफ दी मैच रहे जितेन्द्र, कालू, अर्पित, कुलदीप सिंह शेखावत, मो फ़य्याज, करण कश्यप, विक्रम कुमार, सैयद सैफ, रामअवतार, विवेक शर्मा, अक्षय पखरोत, आकाश गुर्जर, विकास महावर, नरेंद्र गुर्जर, दीपक बडोला, ईश्वर सिंह भाटी, मिलान, गीतांशु, फ्रैंक ब्रैन रोज़, कुशल चौहान, फैजान, विक्रम कुमार, सन्नी, खेमराज हटवाल, पिंटू, विक्की चित्तोरिया, राहुल अमीन, राहुल सिंधल, राहुल, तरूण चौधरी, रोज़, मिलान, दीपक, मो फ़य्याज, अनिल, शकीर, दीपक बरोला, हनी पखरोट, नोटी नवाब को सम्मानित किया।

सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए। साथ ही सेमीफाइनल मुकाबलों के विशेष पुरस्कार, प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच और तकनीकी समिति से जुड़े एम्पायर, स्कोरर, उद्घोषक व अन्य सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कंवल प्रकाश किशनानी ने किया। समिति की ओर से आंगुतकों व अतिथियों का एवं सहयोगियों का आभार संस्था महासचिव शैलेन्द्र सिंह परमार ने जताया।

ये रहे महोत्सव के स्टार खिलाड़ी

सम्पूर्ण क्रिकेट महोत्सव प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन फैजान, सर्वाधिक विकेट मोहम्मद फैयाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक विशाल प्रजापति, व सेमीफाइनल प्रथम के बेस्ट बल्लेबाज फैजान, बेस्ट बॉलर मोहम्मद फैयाज, सेमीफाइनल द्वितीय में बेस्ट बल्लेबाज राहुल सिंधल व बेस्ट बॉलर दीपक बरोला रहे एवं प्रतियोगिता का मैन ऑफ द सीरीज मौहम्मद फैयाज रहे।