भदोही में लगे सर-तन से जुदा के नारे, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शुक्रवार को जुमा की नमाज के समय युवकों द्वारा सर-तन से जुदा के नारे लगाए जाने व फलस्तीन का झंडा लहराने पर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वहीं चार दर्जन से अधिक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सोशल मीडिया पर जिले के औराई व भदोही नगर में फलस्तीन का झंडा लहरा जाने एवं सर-तन से जुदा के नारे लगाए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इससे आपसी भाईचारा व सौहार्द बिगाड़ने साथ कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

मामले में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही चार दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ने बताया कि ला एण्ड आर्डर के खिलाफ किसी को भी खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।