कोटा में चलती बाइक पर अश्लील हरकत करने वाला युगल अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में कोटा के नांता थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलती मोटर साइकिल पर अश्लील हरकत करने वाले युवक-युवती को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि सोशल मीडिया पर बुधवार को एक चलती मोटर साइकिल पर अश्लील हरकत करने वाला वीडियो वायरल हो रहा था, जिसे कोटा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये इस वीडियो की जांच-पडताल शुरू की तो पता चला कि वीडियो कोटा-बूंदी रोड़ पर रात में हर्बल पार्क के सामने बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि मोटर साइकिल के नम्बर के आधार पर कोटा के नांता थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश शुरू की और गुरूवार को कोटा के नजदीक, कैथून नगर की पुरानी नगर पालिका के पास के निवासी मोटर साइकिल चला रहे युवक मोहम्मद वसीम (25) और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया।