केन्द्र सरकार किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए करेगी काम : भागीरथ चौधरी

कोटपूतली-बहरोड़। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए काम करेगी और इसके लिए किसानों के बीच जाकर उनसे संवाद कर उनकी समस्याओं को दूर करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।

केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार राजस्थान आने पर दिल्ली से अजमेर के बीच विभिन्न स्थानों हुए उनके स्वागत के दौरान कोटपूतली में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी तीसरे कार्यकाल में उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री का दायित्व दिया हैं और एक साधारण कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी दी गई हैं। इसके लिए उन्होंने मोदी, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और किसान के घर में कैसे खुशी एवं समृद्धि आये। हमारे कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं हम दो राज्य मंत्री इस पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी ने सौ दिन का रोड़ मेप बनाकर दिया हैं और चार दिन से इसी बात पर मंथन हो रहा था कि देश के अन्नदाता के लिए और क्या भला किया जा सकता है।

चौधरी ने कहा कि जब तक किसान के घर में खुशहाली नहीं आएगी तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि मोदी एवं चौहान के नेतृत्व में किसानों की कठिनाई को दूर करने का काम किया जाएगा जिसमें समय पर उन्हें खाद मिले, खाद एवं बीज में वह ठगा नहीं जाए, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने सहित किसान के लिए और क्या बेहतर किया जा सकता हैं, वह किया जाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा का जिम्मा भी उनके पास हैं और वह राजस्थान का किसान खुशहाल बने और सरकार उनकी मदद कर सके, यह प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी का निर्देश हैं कि किसानों के बीच जाएं और उनकी क्या समस्या हैं, उन्हें समझे और उनके लिए और अच्छा क्या कर सकते हैं वह किया जाए। उन्होंने कहा कि इसलिए किसानों के बीच जाएंगे और उनसे संवाद किया जाएगा और उनकी क्या कठिनाइयां हैं, उन्हें दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पानी, शिक्षा, चिकित्सा, हाईवे, रेलवे सहित जितनी भी समस्याएं हैं उनका सब मिलकर समाधान किया जाएयेगा और सौभाग्य की बात हैं कि राजस्थान में भी भाजपा की सरकार हैं और डबल इंजन सरकार बनने के बाद कुछ महीनों बाद ही आचार संहिता लग गई फिर भी भजन लाल सरकार ने कई जनहित के फैसले किए हैं।

चौधरी ने कहा कि पेपर लीक जैसे मामलों में जो भी दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओ के भविष्य के लिए भजनलाल सरकार सुनिश्चितता कर गारंटी देगी और मोदी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास होगा।

केन्द्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी का अजमेर आगमन पर भव्य स्वागत