राजगढ़ धाम पर रविवारीय ​मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

धाम के वरिष्ठ सेवादार के निधन पर श्रद्धांजलि
अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारीय मेले में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार शाम से ही प्रारम्भ हो गया जो कि रविवार को दिनभर चलता रहा। श्रावण मास के चलते धाम पर भारी भीड़ होने से महौल में जैसा नजर आ रहा था।

प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि भैरव धाम के सबसे वरिष्ठ सेवाधारी रामप्रसाद जागृत के आकस्मिक निधन पर चम्पालाल महाराज, भैरव भक्त मण्डल के समस्त सदस्य व श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की। महाराज ने कहा कि रामप्रसाद ने गत 48 वर्षों से धाम पर आस्था व निष्ठा के साथ जुडे रहते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।

महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व मां कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। सेन ने बताया कि चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से रविवारीय मेले में धाम पर पिछले कई वर्षो से चलाए जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में रविवार को देश-प्रदेश से आई महिलाओं, छोटे बच्चों व पुरूषों ने नशे की लत को त्यागने का लिए संकल्प लिया। श्रद्धालुओं बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।