सावन मास में राजगढ़ धाम के रविवारीय मेले में उमड़ा भक्तों का सैलाब


अजमेर।
समीपवर्ती सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सबसे पहले मंदिर परिसर में बाबा भैरव व मां कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से रविवारीय मेले में धाम पर पिछले कई वर्षों से चलाए जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में देश-प्रदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं में सैकड़ो महिलाओं, पुरूषों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया।

रविवारीय मेेले में श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार शाम से आरम्भ हो गया जो कि रविवार शाम तक अनवरत चलता रहा। नागौर, सीकर, झुंझंनू व केसरपुरा से आए श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर ड़ीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा भैरव व मां कालिका के झण्डे़ चढाए।

धाम पर भारी भीड़ के चलते मेले जैसा माहौल नजर आ रहा था। तेजा चौक से लेकर पावर हाउस राजगढ़ तक करीब एक किलोमीटर तक जाम जैसे हालात बने रहे। नसीराबाद थाना प्रभारी महावीर मीणा के साथ चौकी प्रभारी भौम सिंह, पुलिस लाइन्स का जाप्ता तैनात रहा।

नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक विजय सांखला ने भी मौके पर पहुंच कर व्यवस्था को सम्भाला। रविवार को बारीश के मौसम के चलते धाम पर आए हुए हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को अपनी बारी के लिए घण्टों तक इन्तजार करना पडा। भक्तों ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष की परिक्रमा कर अपने परिवार के खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।