भारत ने बर्मिंघम में रचा इतिहास, विदेशी जमीन पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

बर्मिंघम। शुभमन गिल की युवा टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन रविवार को 336 रन से पराजित कर विदेशी जमीन पर अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह ने 99 रन पर छह विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारत ने आखिरकार बर्मिंघम में टेस्ट जीत का सूखा खत्म कर दिया है। कई दशक की कोशिशों, नाकामियों और अधूरी कहानियों के बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहली बार जीत दर्ज की है। यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि इतिहास का वो पन्ना है जिसे पलटने में सालों लगे।

इंग्लैंड की जमीन पर, खासकर बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर भारत का रिकॉर्ड हमेशा कमजोर रहा है-यहां की पिचें, मौसम और माहौल जैसे हर बार भारत के खिलाफ ही जाते रहे। लेकिन इस बार नज़ारा बदला, इरादे बदले और नतीजा भी।

भारतीय टीम ने धैर्य, रणनीति और दमदार प्रदर्शन के दम पर यह मुकाम हासिल किया। इस जीत का काफ़ी बड़ा श्रेय कप्तान गिल, सिराज और आकाशदीप को जाता है, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया।

सिराज ने पहली पारी में छह विकेट और आकाशदीप ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए। मैच में दोहरा शतक(269) और शतक (161) बनाने वाले कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था और इंग्लैंड को 271 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने 99 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 88 रन की सर्वाधिक पारी खेली। ब्रायडन कार्स ने 38 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन का योगदान दिया।

भारत की तरफ से आकाश के छह विकेट के अलावा सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड ने कल के तीन विकेट पर 77 रन से खेलना शुरू किया था। आकाश ने सुबह के सत्र में जल्दी दो विकेट निकालकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ऐसा धकेला जिससे वे अंत तक उबर नहीं पाए।