सिरोही में बच्चों को ईको टूरिज्म के प्रति आकर्षण बढ़ाने को बनी लवकुश वाटिका जनता के लिए खुली

सिरोही की लवकुश वाटिका में घूमते बच्चे और शहरवासी।

सिरोही। जिला मुख्यालय पर बाहरीघाटा नर्सरी के पास नवनिर्मित लवकुश वाटिका का लोकार्पण मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने किया।
इस अवसर पर विधायक संयम लोढा ने सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भगवान राम के परम भक्त हनुमानजी के जन्मोत्सव के दिन सिरोही के लोगो को लव-कुश वाटिका का तोहफा मिला है। उन्होंने कहा कि धरती पर सिर्फ मानव जाति का ही नही बल्कि इस धरती पर जितने भी प्राणीयों ने जन्म लिया है उन सभी का बराबर अधिकार है, इसलिए हमें जीव जन्तुओं के रहने के स्थल पर व्यवधान उत्पन्न नही करना चाहिए।

उन्होने समस्त आदिवासी रहवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होने ही इन जंगलों की रक्षा की है और जंगलो व पहाडों को देवता मानकर इनकी हिबादत की है। उन्होंने कहा कि जंगलों के प्रति प्रेम नही आज धरती की सुन्दरता को बचाए रखा है। उन्होंने कहा कि मानव जाति में प्रकृति के साथ छेडछाड कर पर्यावरण को दूषित किया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों में प्रकृति के प्रति स्नेह उत्पन्न करने की आवश्यकता है।

विधायक लोढा ने कहा कि लव-कुश वाटिका एवं अन्य विकास कार्य करवाने के पिछे मुख्य ध्यैय बच्चे रहे है। यह सोच है कि आने वाली पीढ़ी को कैसा शहर दिया जाए क्योकि बच्चे ही आने वाले समय में देश को सही दिशा में ले जा सकेंगे। उन्होंने अपने परिवार का उदाहरण देकर बताया कि बच्चों को मन में जो भी बात डाली जाती है, उसी समझ के आधार पर वो जीवन में आगे बढता है। उन्होंने कहा कि सिरोही को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए भरकस प्रयास किए जा रहे है। उन्होने कहा कि आगामी समय में 4200 बीघा भूमि से बबूल हटाकर घास लगाने का कार्य किया जाकर सफारी प्रारंभ की जाएगी।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने कहा कि यह लवकुश वाटिका निर्माण कार्य गत वर्ष की बजट घोषणा में लिया गया था। सिरोही जिला संभवत पहला जिला है, जहां लवकुश वाटिका का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि वन विभाग की टीम ने कडी मेहनत करके आमजन के लिए बहुत ही सुन्दर स्थल तैयार किया है। उन्होंने आमजन का आव्हान किया कि वे अपने बच्चों के साथ लवकुश वाटिका का अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि इस जगह को साफ‘-सुथरी रखने में सहयोग करें ताकि लवकुश वाटिका का आकर्षण बना रहें। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्थल सिरोही को पर्यटन मैप पर प्रदर्शित करेगे। उप वन सरंक्षक शुभम जैन ने लवकुश वाटिका के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
इस समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ टी शुभमंगला, उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, कोषाधिकारी अलकासिंह, नगरपालिका अध्यक्ष कानाराम भील, उपसभापति जितेन्द्र सिंधी, हेमलता शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराना, तेजाराम, रताराम, हरीश राठौड, निम्बाराम गरासिया, प्रकाश प्रजापति, जितेन्द्र एरन, मुख्तीयार खान, दशरथ नरूका समेत आमजन मौजूद थे।