धामसरा ग्राम पंचायत में एक दर्जन हेडपंप खराब, गहराया पेयजल संकट

आबूरोड(सिरोही)। सिरोही जिले की आबूरोड पंचायत समिति के धामसरा ग्राम पंचायत में पिछले 20-25 दिनों से एक दर्जन हैंडपंपों के खराब हो जाने पर ग्रामीणों एवं मवेशियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

गांव में रणसा पुत्र सबला, पुना पुत्र नाथा, शंकर पुत्र लल्लू, रामा पुत्र भेरा, मोहन पुत्र कसना, सोना पुत्र धर्मा, सुरता पुत्र रूपा, मंगला पुत्र मोती, शंकर पुत्र भोमा ने बताया कि गोलियावास में हेडपंपों के खराब हो जाने से पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। मवेशियों के हलक तर करने की मुश्किलें बढ़ गई है। अधिकांश ग्रहीणियां मटके लेकर इधर-उधर पानी की जुगाड़ को विवश हैं।

जनप्रतिनिधि के घर जाकर प्रदर्शन की दी थी चेतावनी

जल संकट से परेशान धामसरा गांव की कुछ महिलाओं ने पिछले दिनों महिला पंचायत समिति सदस्या मेवी देवी के घर जाकर ग्राम पंचायत क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट की समस्या के संबंध में अवगत करवाते हुए बताया था कि यदि हेडपंप दुरूस्त नहीं किए गया तो वे महिलाएं मटका फोड़ प्रदर्शन पंचायत समिति सदस्या के घर पर ही करेंगी।

इसके बाद पंचायत समिति सदस्या ने अपने हस्ताक्षर से जलदाय विभाग अभियंता को चिन्हित हेड पंपों की सूची प्रदान की थी। बावजूद भी पेयजल किल्लत की समस्या का आज दिन तक निस्तारण नहीं किए जाने से महिलाओं का जल संकट पर रोष बढ़ गया है।