भरतपुर में बाइक खंभे से टकराई, युवक की मौत, पिता घायल

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में बुधवार काे एक मोटर साइकिल के बिजली के खंभे से टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जहाज गांव का सुनील (21) और उसके पिता हरिसिंह जाटव सुबह खेत में पानी देने के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गएये। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां सुनील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जंगल में पेड़ से लटका युवक का शव मिला

भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में सुंडाना गांव के जंगल में पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटके मिले एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस सू्त्रों ने बताया कि मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई जो एक निजी बैंक में कार्यरत था। वह मंगलवार शाम को घर से बिना बताए निकला था।

वह देर रात तक जब नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सुबह जंगल में उसका शव मिला। पुलिस ने बताया कि सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।