मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू निवेशकों की लिवाली से सोमवार को शेयर बाजारों ने बढ़त से साथ शुरुआत की और बीएसई का सेंसेक्स 418.81 अंक यानी 0.52 प्रतिशत तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 157.40 अंक (0.52) प्रतिशत चढ़ गए।
एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में लिवाली का जोर रहा। विशेष रूप से धातु, ऑटो और आईटी सेक्टरों की कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बैंकिंग स्वास्थ्य और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में भी तेजी रही। एफएमसीजी में मामूली गिरावट रही। मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा लिवाली रही।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 के शेयर हरे निशान में और चार के लाल निशान में रहे। टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा 4.31 प्रतिशत, बीईएल का 3.55 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स का 3.24 प्रतिशत और टेक महिंद्रा का 2.53 प्रतिशत चढ़ा। टीसीएस और भारती एयरटेल में 1.59 प्रतिशत की बढ़त रही।
पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर लाल निशान में रहे।
पिछले सप्ताह के आखिरी दो दिनों में रही गिरावट के बाद आज घरेलू निवेशकों ने कम दाम पर शेयर खरीदे। साथ ही विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों का असर भी दिखा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.25 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.92 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुये। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.12 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
सेंसेक्स करीब 166 अंक की तेजी के साथ 80,765.83 अंक पर खुला। इसका दिन का निचला स्तर 80,500.51 अंक और निचला स्तर 81,093.19 अंक रहा। निफ्टी-50 भी 30.70 अंक की बढ़त में 24,596.05 अंक पर खुला। यह ऊपर 24,736.25 अंक और नीचे 24,554 अंक तक गया।
एनएसई में 100 शेयरों पर आधारित निफ्टी-100 में 0.72 अंक की तेजी रही। मझौली कंपनियों का निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 1.34 प्रतिशत और छोटी कंपनियों का स्मॉलकैप-100 सूचकांक 1.40 फीसदी की बढ़त में रहा।
एनएसई में 3,093 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,828 के शेयरों में तेजी और 1,166 में गिरावट का रुख रहा जबकि 99 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए।