रिश्वत के मामले में निलंबित दिव्या मित्तल को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में दो करोड़ की रिश्वत के मामले में एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल को आज एकबार फिर 18 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।

अजमेर में दिव्या मित्तल की मंगलवार को एसओजी ने एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत में पेशी की जहां से न्यायाधीश कौशल सिंह ने दिव्या मित्तल को 18 अप्रैल तक जेल भेजने के आदेश जारी किए। इससे पहले एसओजी के एएसपी करम सिंह रिमांड पूरी होने पर दिव्या मित्तल को जयपुर से अजमेर लेकर आए और कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें पुनः जेल भेजने के आदेश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि अजमेर की रामगंज थाना पुलिस में दिव्या मित्तल से जुड़े एनडीपीएस एक्ट के तीन प्रकरण दर्ज है जिसमें उनकी पुनः गिरफ्तारी की गई तथा जेल भेजने के आदेश हुए। इससे पहले दो करोड़ की रिश्वत मामले में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।