अजमेर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा, स्वच्छ नीर दिवस मनाया

अजमेर। रेलवे के अजमेर मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े के दौरान अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छ नीर दिवस के अवसर पर अजमेर मण्डल के अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, मारवाड़ जं, आबू रोड स्टेशनों सहित विभिन्न स्टेशनों पर पानी की स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

इस आयोजन के अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर नामित अधिकारिओं ने जल आपूर्ति वाले इंस्टालेशन जैसे वाटर बूथ, वाटर कूलर, तथा आरओ वाटर बूथ का सघनता से निरीक्षण कर सफाई कार्य करवाया साथ ही पानी में क्लोरिन व अन्य अपव्ययों को जांचने के लिए मेडिकल विभाग ने सेम्प्ल लेकर जांच की।

स्वच्छ नीर दिवस के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पानी का निरीक्षण किया गया, जिसमें पीने के पानी की सप्लाई एवं आरओं के पानी व स्टेशनों पर मिलने वाले पानी तथा सभी वेटिंग रूमों, प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले पानी की गहनता से जांच की गई ताकि यात्रियों को पर्याप्त तथा सही तरीके से स्वच्छ पानी मिल सकें। इस अवसर पर सभी जल संयंत्रों का निरीक्षण, फिल्टरेशन व पानी की गुणवत्ता को परखा गया साथ ही रेल कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों, अस्पतालों, स्वास्थ्य इकाइयों में सभी जल संयंत्रों का गहन निरीक्षण किया गया।

उल्लेखनीय है की स्वच्छता पखवाडे में प्रत्येक दिन को अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) – स्वच्छता शपथ व स्वच्छ जागरूकता, स्वच्छ सवांद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ कार्यालय, कॉलोनी व परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ जल स्त्रोत व उद्यान, स्वच्छ प्रसाधन व पर्यावरण तथा स्वच्छ स्पर्धा के आधार पर मनाकर स्वच्छता के प्रति रेल कर्मचारियों, यात्रियों व आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्वच्छता सेमीनार, श्रमदान, पौधारोपण आदि गतिविधियों का भी आयोजन स्वच्छता पखवाड़े के दौरान किया जा रहा है।