तखतगढ़ में 300 ग्राम अफीम का दूध बरामद, 3 आरोपी पकड़े, बाइक जब्त

तखतगढ़(पाली)। कस्बे के पादरली प्याउ के पास नाकाबन्दी के दौरान तखतगढ़ पुलिस नेे 300 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर तीन आरोपी पकड़कर बाइक जब्त सफलता हासिल की है‌। पुलिस को एक पखवाड़े में ये दूसरी सफलता मिली है।

पुलिस ने बताया कि कस्बे की पादरली प्याऊ पर नाकाबंदी के दौरान बाइक पर सवार तीन लोगों को रोकने का इशारा किया तो वे घबरा कर भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर थानाधिकारी तखतगढ़ मय जाब्ता द्वारा रूकवाकर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध 300 ग्राम मिला।

थाना तखतगढ पर प्रकरण दर्ज कर पुखराज पुत्र प्रहलाद राम विश्नाेई 32 साल निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर, सुनिल विशनाेई पुत्र श्रीरामचन्द्र विशनाेई 30 साल निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर एवं करण सिंह पुत्र पुख सिंह राजपुरोहित 36 साल निवासी कुआरड़ा पुलिस थाना भाद्राजुन जिला जालोर को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि 16 जून को तखतगढ़ में बाइक से 60 ग्राम अफीम बरामदगी कर मामले में तखतगढ़ निवासी महादेव पुत्र गोमाजी, शोरुम मालिक छोगाराम देवासी व विक्रेता तखतगढ़ के सुंधा कॉलोनी निवासी लाखन सिंह को जेल भेजा।