बैठने को नहीं मिली जगह तो कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए आबूरोड के नेता जी

सिरोही के पिंडवाड़ा स्टेशन pr जम्मू तवी का ठहराव शुरु होने पर अयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोग।

सबगुरु न्यूज – सिरोही। बहुत रुसवा होकर तेरे कूचे से हम निकले। यही कुछ हालात शुक्रवार को आबूरोड के भाजपा के प्रमुख जनप्रतिनिधि के देखने को मिले। पिंडवाड़ा में जम्मूतवी एक्सप्रेस को रुकने के कार्यक्रम के तहत बैठने की जगह नहीं मिलने के कारण आबूरोड के इन नेता जी को कार्यक्रम स्थल को छोड़कर जाना ही मुनासिब लगा।
हुआ यूं कि शुक्रवार को करीब 3:00 बजे पिंडवाड़ा स्टेशन पर जम्मू तवी एक्सप्रेस के रुकने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यूं 1880 से 2023 तक आबूरोड और पिंडवाड़ा स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकी होंगी। पर चुनावी वर्ष होने से इसे लेकर भी मंच और कुर्सी लगाकर कार्यक्रम को भव्यता देने की कोशिश की गई।

सांसद देवजी पटेल, रेलवे के अजमेर जोन के डीआरएम, पिंडवाड़ा के एमएलए समाराम गरासिया और जिला भाजपा के अध्यक्ष नारायण पुरोहित इसमें शामिल हुए। कार्यक्रम शुरू होने में समय होने से यह सभी लोग स्टेशन मास्टर के कार्यालय में बैठे थे। इनके साथ आबूरोड के ये नेता भी बैठ गए। जब ये लोग स्टेशन मास्टर के कमरे में बैठे थे तब प्लेटफार्म पर मंच के आगे रखी हुई कुर्सियों पर आकर लोग बैठने लगे।
जिसने जगह घेर ली वो ठीक जो नहीं घेर पाया वो खड़ा रहा। यहां पार्टी के बड़े नेताओ के बैठने की कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी। संस्कारी मातृ संगठन से निकली पार्टी के कार्यकर्ताओं के संस्कार भी इतने उच्च कि एक जन प्रतिनिधि के खड़े रहने के बाद भी कोई साधारण कार्यकर्ता उनके लिए जगह छोड़ने को तैयार नहीं था।
अब क्योंकि कार्यक्रम पिंडवाड़ा में था, ऐसे में आबूरोड सिरोही के भाजपा नेताओं को अग्रिम पंक्ति में कोई स्थानीय नेता क्यों बैठने देगा। ऐसे में बाहर से आए भाजपा के कई बड़े नेताओ को भी आगे की जगह नहीं मिली। दूसरी तीसरी लाइन में बैठना पड़ा।
ट्रेन के आने का समय हुआ तो सांसद एमएलए आदि बाहर निकलकर मंच पर बैठ गए। उनके साथ निकलकर आए भाजपा के अन्य नेताओ को जहां जगह मिली बैठ गए। आगे से पीछे तक आने पर आबूरोड के इन प्रमुख जनप्रतिनिधि को बैठने की जगह नहीं मिली। आगे से पीछे तक घूमे फिर भी कोई कुर्सी खाली नहीं और कोई कुर्सी देने को तैयार भी नहीं। ऐसे में कार्यक्रम शुरु होने से पहले ही वो स्टेशन से बाहर आ गए। बड़े नेताओं ने भी उनके बैठने की व्यवस्था करने को नहीं कहा। क्योंकि कार्यक्रम रेलवे का था ऐसे में स्थानीय नेताओं को जानने वाले कोई अधिकारी भी नहीं थे कि उनके लिए व्यवस्था करते।
– सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सांसद देवजी पटेल, अजमेर जोन के डीआरएम, पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने शुक्रवार को पिंडवाड़ा स्टेशन पर से जम्मूतवी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दिन इस ट्रेन का पहला ठहराव था। इससे पहले प्लेटफार्म pr सजाए गए मंच से उन्होने वहां बैठे लोगों को संबोधित किया।