पुंछ आतंकवादी हमले में सेना के तीन जवान शहीद, तीन घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादी हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए जबकि तीन और जवान घायल हैं।

जम्मू में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर बीती रात आतंकवादियों के गुट के खिलाफ सेना और जम्मू पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया था। आतंकवादियों से सेना का आज शाम को फिर से आमना सामना हुआ।

उन्होंने कहा कि करीब पौने चार बजे सेना के दो वाहन जब सैनिकों को लेकर अभियान स्थल की ओर जा रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने आतंकवादी हमले पर तुरंत जवाबी कार्रवाई की।

प्रवक्ता ने कहा कि जारी अभियान में तीन सैनिक शहीद हो गए और अन्य तीन घायल हो गए। उन्हाेंने कहा कि अभियान जारी है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस साल अब तक सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में 16 सुरक्षाकर्मियों और सात नागरिकों की जान जा चुकी है। हालांकि सीमावर्ती जिलों में विभिन्न अभियानों में सुरक्षा बलों ने 24 आतंकवादियों को भी ढेर किया है।